भारी बारिश से बक्सा डैम का पानी बढ़ा, खेती संकट में

प्रखंड में लगातार हो रही बारिश से दिन भर जनजीवन प्रभावित रहा. बारिश से बक्सा डैम का पानी तेजी से बढ़ रहा है.

By ANUJ SINGH | August 3, 2025 7:30 PM
an image

इटखोरी. प्रखंड में लगातार हो रही बारिश से दिन भर जनजीवन प्रभावित रहा. बारिश से बक्सा डैम का पानी तेजी से बढ़ रहा है. पानी स्पेल तक पहुंच गया है. संभावना है कि एक-दो दिन तक इसी तरह बारिश होते रहने से स्पेल के ऊपर से पानी बहने लगेगा. इस स्थिति में धनखेरी व परसौनी के धान खेतों में पानी बहने की आशंका है. बक्सा डैम का पानी बढ़ने से डैम से सटे लेंबोडी गांव के नीचे टोला तक पानी पहुंच गया है. धान के खेत डूब चुके हैं. बताया जाता है कि लगातार बारिश होती रही, तो लेंबोडी नीचे टोला तक पानी पहुंच जायेगी. धान की फसल बर्बाद होने लगी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version