उपायुक्त ने सिमरिया डिग्री कॉलेज की ली जानकारी

उपायुक्त ने कक्षाओं में जाकर छात्र-छात्राओं से मुलाकात की

By DEEPESH KUMAR | April 30, 2025 8:43 PM
feature

सिमरिया. उपायुक्त रमेश घोलप बुधवार को सिमरिया डिग्री कॉलेज पहुंचे. साथ में एसडीओ सन्नी राज भी थे, जहां विद्यार्थियों ने उनका स्वागत किया. कॉलेज के सचिव अखिलेश कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष देवंनदन साहू, अध्यक्ष विनोद बिहारी पासवान व प्राचार्य अमिताभ कुमार सिन्हा ने उनका स्वागत किया. उपायुक्त ने कॉलेज के आधारभूत संरचना की जानकारी ली. प्रोग्रेसिव सोसाइटी ऑफ झारखंड के सचिव सरयू राणा ने उपायुक्त को स्मरण पत्र सौंपा. साथ ही कॉलेज की समस्याओं से अवगत कराया. इस पर उपायुक्त ने कॉलेज के भूमि, भवन आदि से जुड़ी समस्याओं का समाधान व कॉलेज विकास के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. उपायुक्त ने कक्षाओं में जाकर छात्र-छात्राओं से मुलाकात की और पठन-पाठन से संबंधित कार्य की जानकारी ली. इसके बाद कॉलेज परिसर में पौधरोपण किया. साथ ही पेड़ पौधो को संरक्षित रखने का संकल्प दिलाया. मौके पर सोसाइटी के कोषाध्यक्ष रामगुलाब राम, नित्या कुमारी, मनोज कुमार चंद्रा, प्रमुख रोहन साहु, भरत महतो के अलावा महाविद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारी, सदस्य, शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version