चतरा. उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने बुधवार को अनुमंडल पुस्तकालय का औचक निरीक्षण किया. मौके पर डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, एसडीओ सिमरिया सन्नी राज, डीइओ दिनेश मिश्रा शामिल थे. निरीक्षण के क्रम पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तक, शौचालय, इंटरनेट की व्यवस्था, पेयजल, भवन की स्थिति समेत अन्य का जायजा लिया. मौके पर छात्र-छात्राओं से संवाद कर पुस्तकालय में बहाल की जाने वाली अन्य सुविधाओं की जानकारी ली. छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया. कंपीटिशन की तैयारी करने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिये डीइओ को डेडीकेटेड क्लास रूम के लिए प्रस्ताव बना कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें