सिमरिया. एसडीओ सन्नी राज ने रेफरल अस्पताल के पूर्व चिकित्सा प्रभारी डॉ अशोक करमाली द्वारा बेचे गये वृक्ष (लकड़ी) की राशि को अस्पताल प्रबंधन समिति के खाते में जमा करने का निर्देश दिया है. दरअसल गुरुवार को अस्पताल प्रबंधन समिति की हुई बैठक में प्रमुख रोहन साव ने इस मुद्दा को उठाया था. बताया कि पूर्व चिकित्सा प्रभारी द्वारा रेफरल अस्पताल सह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर का वृक्ष (लकड़ी) 60 हजार रुपये में विक्रय किया गया. इसके बाद विक्रय राशि अबतक अस्पताल प्रबंधन समिति के खाते में जमा नहीं की गयी है. मामले को लेकर एसडीओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पूर्व प्रभारी को दो दिनों के अंदर राशि जमा करने का निर्देश दिया. राशि जमा नहीं करने पर कार्रवाई करने की बात कही है.
संबंधित खबर
और खबरें