लंबित आवासों को शीघ्र पूरा कराने का निर्देश

आवास समिति के सभापति ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की

By DEEPESH KUMAR | May 17, 2025 9:02 PM
feature

आवास समिति के सभापति ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की : पावर ग्रिड की समस्या को दूर कर चालू करायें चतरा. विधानसभा आवास समिति के सभापति दशरथ गागराई व सदस्य प्रदीप प्रसाद ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में शनिवार को बैठक की. मौके पर विधायक जनार्दन पासवान भी मौजूद थे. एसी अरविंद कुमार ने सभापति व सदस्य को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया. बैठक में विद्युत, शिक्षा, स्वास्थ्य, भवन निर्माण, ग्रामीण विकास, कृषि एवं पशुपालन, कल्याण, उत्पाद, पथ निर्माण, जल संसाधन, परिवहन, खनन समेत अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी. भवन निर्माण विभाग को सरकारी भवनों का निर्माण समय पर गुणवत्तापूर्ण रूप से कराने का निर्देश दिया गया. पीएम, अबुआ आवास के लाभुकों को समय पर लाभ पहुंचाने व लंबित आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने को कहा गया. शिक्षा विभाग के निर्माणाधीन विद्यालय भवनों का निर्माण समय पर पूरा कर विभाग को पत्र लिखने को कहा गया. समीक्षा के दौरान सभापति ने विद्युत विभाग को उन टोलों में विद्युतीकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, जहां अब तक कार्य लंबित है. पावर ग्रिड की समस्याओं को दूर कर चालू करने का निर्देश दिया. बैठक के अंत में एसी ने दिये गये सभी सुझाव व निर्देशो का अनुपालन की बात कही. बैठक में डीएफओ राहुल मीणा, सीएस डॉ दिनेश कुमार, एसडीओ जहुर आलम, डीआरडीए डायरेक्टर अलका कुमारी, डीटीओ इंदर कुमार, डीटीओ मनिंद्र भगत, डीपीआरओ शकील अहमद समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version