प्रतापपुर. अपर समाहर्ता अरविंद कुमार शनिवार को प्रतापपुर प्रखंड पहुंचे. इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व हाई स्कूल की जमीन का निरीक्षण किया. उन्होंने जमीन का नक्शा देख जमीन को चिह्नित किया. एसी ने सीओ को जमीन की मापी कर सीएचसी व हाई स्कूल की जमीन का अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया. इसके बाद केशवा व जोलहा विगहा में गैरमजरूआ व वन विभाग की जमीन को नक्शा से चिह्नित किया. बताया की वन विभाग के जमीन हटाकर शेष गैरमजरूआ सरकारी जमीन को अपने कब्जे में रखें. जो भी लोग केशवा में अवैध रूप से सरकारी जमीन कब्जा किये हैं, उसे नोटिस देकर जमीन कब्जा मुक्त कराने की बात कही. मौके पर सीओ विकास कुमार टुडू, अंचल निरीक्षक नारायण राम, हल्का कर्मचारी उपस्थित थे. मालूम हो की सीएचसी व हाई की जमीन कब्जा का मामला वर्षो से चला आ रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें