: शिकायत मिलने के बाद की गयी जांच चतरा. जिले में धान अधिप्राप्ति केंद्र में गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है. शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन ने इसकी जांच शुरू कर दी है. एसडीओ जहुर आलम ने बुधवार की शाम प्रतापपुर प्रखंड के प्रतापपुर, चंद्री, बभने व जोगीडीह पैक्स केंद्र में धान स्टॉक की जांच की. जिसमें प्रतापपुर पैक्स में 9336 क्विंटल व जोगीडीह पैक्स में 40 क्विंटल धान गायब पाया गया. गड़बड़ी की बात सामने आते ही दोनों धान अधिप्राप्ति केंद्रों को सील कर दिया. एसडीओ ने बताया कि प्रतापपुर के व्यापार मंडल गोदाम में अनियमितता की शिकायत मिली थी, जिसके बाद उक्त गोदाम की स्टॉक की जांच की गयी. जांच के क्रम में प्रतापपुर गोदाम की चाबी नहीं दी गयी थी, जिसके बाद ग्रामीणों की मौजूदगी में गोदाम का ताला तोड़ कर जांच की गयी. जिसमें पाया गया कि पूरा गोदाम खाली है. जबकि सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार 9336 क्विंटल धान का स्टॉक होना चाहिए था. वहीं जोगीडीह में 40 क्विंटल धान स्टॉक से गायब था. मामले की जांच चल रही है. साथ ही इस गड़बड़ी में संलिप्त पैक्स अध्यक्ष व अन्य पर कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि उक्त दोनों पैक्स के अलावा जिले के अन्य पैक्सों में भी धान में गड़बड़ी की गयी है, जिसकी जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें