चतरा : बागवानी योजना में मजदूर की बजाय जेसीबी मशीन का हो रहा है उपयोग

योजना के तहत उक्त कार्य मजदूरों से कराया जाना है, लेेकिन जेसीबी का उपयोग किया जा रहा है. योजना में मशीन से काम कराने से मनरेगा मजदूरों को रोजगार नहीं मिल रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2023 1:48 PM
an image

मनरेगा से संचालित योजनाओं में मजदूरों की बजाय जेसीबी मशीन से काम किया जा रहा है, जिसके कारण मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है. उरैली पंचायत के निलंजना नदी के किनारे स्थित तरी पर मदन यादव के खेत में मनरेगा के तहत संचालित आम बागवानी योजना में मजदूरों की बजाय जेसीबी मशीन का उपयोग किया जा रहा है. पौधरोपण के लिए जेसीबी से गड्ढा खोदा जा रहा है. चार लाख 19 हजार की लागत वाली योजना है.

योजना के तहत उक्त कार्य मजदूरों से कराया जाना है, लेेकिन जेसीबी का उपयोग किया जा रहा है. योजना में मशीन से काम कराने से मनरेगा मजदूरों को रोजगार नहीं मिल रहा है, जिसके कारण यहां के मजदूर पलायन को मजबूर हैं. हालांकि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए योजनाएं चला रही है, लेकिन मजदूरों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है.

मनरेगा के पदाधिकारी व लाभुक की मिलीभगत से मनरेगा में जेसीबी का उपयोग किया जा रहा है. प्रखंड की अन्य जगहों पर भी मनरेगा से संचालित योजनाओं में जेसीबी का उपयोग किया जा रहा है. रोजगार सेवक अनूप समदर्शी ने बताया कि योजना का जियो टैग नहीं हुआ है. योजना में जेसीबी मशीन का इस्तेमाल की जानकारी नहीं है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version