प्रतापपुर. थाना क्षेत्र के जोतडीह गांव निवासी सूचित ठाकुर के घर में सोमवार की देर रात अपराधियों ने धावा बोला और डेढ़ लाख के गहने समेत 50 हजार रुपये नकद की चोरी कर फरार हो गये. घटना के वक्त घर के सभी सदस्य छत पर सो रहे थे. सूचित ठाकुर ने बताया कि रात करीब दो बजे बारिश शुरू होने पर सभी नीचे घर आये, तो देखा कि मुख्य दरवाजा खुला हुआ है और सामान बिखरे पड़े हैं. एक कमरे में रखा बक्सा गायब था. इसमें सोने-चांदी की गहने व नकदी को रखा गया था. इस संबंध में भुक्तभोगी ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाना में आवेदन दिया है. घटना की जानकारी पाकर थाना प्रभारी कासिम अंसारी दल बल के साथ घर पहुंचे और मामले की छानबीन की. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें