घर से दो लाख नकद समेत जेवरात की चोरी

भोला सिंह ने कहा है कि 23 अप्रैल को उनके परिवार के सदस्य कोडरमा में एक शादी समारोह में शामिल होने गये थे़

By DEEPESH KUMAR | April 26, 2025 8:19 PM
feature

: शादी के लिए रखे थे रुपये और गहने सिमरिया़ शिला गांव निवासी भोला सिंह ने गांव के तीन लोगों पर घर में घुस कर नकद समेत जेवरात की चोरी करने का आरोप लगाया है़ इस संबंध में उन्होंने शिला ओपी में शिकायत दर्ज करायी है़ थाना को दिये आवेदन में भोला सिंह ने कहा है कि 23 अप्रैल को उनके परिवार के सदस्य कोडरमा में एक शादी समारोह में शामिल होने गये थे़ घर मेंं बच्चे थे. इसी दौरान गांव के ही चंदन कुमार सिंह, ममता देवी और ज्योति देवी ने उनके घर के बारे मेंं पूरी जानकारी इकट्ठा की और माैका मिलते ही चोरी की घटना को अंजाम दिया़ घर में शादी के लिए रखा नकद दो लाख रुपये और जेवरात उठा कर ले गये़ चोरी गये जेवरातों में 12 भर चांदी, 10 ग्राम का सोने का चेन, नथिया, कान की बाली के अलावा दो लाख रुपया शामिल है़ उन्होंने बताया कि जब उनके बच्चों ने इसका विरोध किया, तो तीनों ने उन्हें डरा धमका कर चुप करा दिया. बच्चों ने फोन कर मामले की जानकारी दी. सूचना मिलने पर शिला ओपी प्रभारी राहुल दुबे दल बल के साथ पहुंचे और मामले की जानकारी ली. ओपी प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच कई वर्षों से जमीन विवाद चला आ रहा है, फिर भी मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version