चतरा में हथियार और कारतूस के साथ टीएसपीसी के 3 उग्रवादी गिरफ्तार

Jharkhand Crime News: चतरा पुलिस ने टीएसपीसी के 3 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. सभी पलामू जिले के रहने वाले हैं. इनके पास से हथियार और कारतूस भी मिले हैं.

By Mithilesh Jha | January 30, 2025 2:26 PM
an image

Jharkhand Crime News: चतरा पुलिस ने हथियार और कारतूस के साथ 3 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी तीनों उग्रवादी तृतीय समिति प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के सदस्य हैं. सभी पलामू जिले के रहने वाले हैं. इनके नाम विकास कुमार यादव, गुड्डू यादव और तस्लीम अंसारी हैं. इनमें से एक पाटन थाना क्षेत्र के बरसताइसा गांव का रहने वाला है, तो दूसरा छतरपुर थाना क्षेत्र के डाली गांव का और तीसरा पाटन थाना क्षेत्र के सिकीमेराल गांव का रहने वाला है. एसपी विकास कुमार पांडेय ने गुरुवार (30 जनवरी 2025) को यह जानकारकी दी.

गौतम जी और नगीना के लिए काम करते थे तीनों उग्रवादी

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी टीएसपीसी कमांडर गौतम जी और नगीना उर्फ डॉक्टर के लिए काम करते थे. इनके पास से 2 पिस्टल, एक देशी कट्टा, एक सिक्सर, 5 कारतूस और दो सुतली बम बरामद हुए हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पलामू जिले के रहने वाले हैं तीनों उग्रवादी

एसपी ने बताया कि विकास कुमार यादव पाटन थाना क्षेत्र के बरसताइसा गांव का निवासी है. छतरपुर थाना क्षेत्र के डाली गांव निवासी गुड्डू यादव और पाटन थाना क्षेत्र के सिकीमेराल गांव निवासी तस्लीम अंसारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें

30 जनवरी को 14.2 किलो का गैस सिलेंडर आपको कितने में मिलेगा, यहां जानें

अगर निर्मला सीतारमण ने मानी झारखंड चैंबर की सलाह, तो भारत में लागू होगा अमेरिका जैसा ये कानून

मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए बंगाल के यूसुफ ने किया ये खेल

एमएस धोनी समेत झारखंड में कितने लोग साल में एक करोड़ या उससे अधिक कमाते हैं?

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version