मो० तसलीम, चतरा: दूसरे चरण के मतदान के लिए झारखंड में आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस चरण में चतरा, कोडरमा और हजारीबाग सीट पर 20 मई को मतदान होना है. नामांकन के पहले दिन ही चतरा लोकसभी सीट से भाजपा के उम्मीदवार कालीचरण सिंह ने पर्चा दाखिल कर दिया है. इस दौरान उनके साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी समेत भाजपा के कई बड़े नेता शामिल थे. नामांकन से पहले भाजपा द्वारा रोड शो का आयोजन किया गया. जिसमें पार्टी के लाखों कार्यकर्ता शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें