Jharkhand Naxal News: चतरा में नक्सलियों का तांडव, सड़क निर्माण में लगी मिक्सर मशीन फूंकी, 40 लाख का नुकसान

Jharkhand Naxal News: झारखंड के चतरा जिले में नक्सलियों ने बुधवार को तांडव मचाया. सड़क निर्माण में लगी मिक्सर मशीन को जंगल में फूंक दिया. इससे 40 लाख का नुकसान हुआ है.

By Guru Swarup Mishra | June 12, 2024 7:47 PM
an image

Jharkhand Naxal News: कुंदा(चतरा), दीनबंधु/धर्मेंद्र-झारखंड के चतरा जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने तांडव मचाया है. बुधवार की शाम कुंदा-लावालौंग पथ स्थित करिलगड़वा जाने वाली सड़क पर निर्माण कार्य में लगी मिक्सर मशीन को आग के हवाले कर दिया. इससे 40 लाख का नुकसान हुआ है. घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी सनोज चौधरी सीआरपीएफ व जिला बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पुलिस ने नक्सलियों की धर-पकड़ के लिए अभियान शुरू कर दिया है.

जंगल में ड्राइवर व मजदूरों को गाड़ी से उतारकर फूंका
बताया जा रहा है कि चतरा के कुंदा जंगल में नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम उस वक्त दिया, जब मिक्सर मशीन अमौना गांव से मेटेरियल लेकर करिलगड़वा की ओर जा रही थी. इस दौरान गांव से आधा किमी दूर स्थित जंगल में नक्सलियों ने वाहन को रोककर चालक व मजदूरों को नीचे उतारा. सभी का मोबाइल छीन कर सिम निकाल कर तोड़ दिया, फिर मोबाइल लौटा दिया. इसके बाद वाहन से डीजल निकाल कर वाहन में आग लगा दी.

लेवी को लेकर वारदात को दिया गया अंजाम
बताया जा रहा है कि लेवी को लेकर नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है. सड़क निर्माण कार्य जय मां अंबे कंस्ट्रक्शन के द्वारा कराया जा रहा है. घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. घटना को अंजाम किस संगठन के द्वारा दिया गया है, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. क्षेत्र में टीएसपीसी व भाकपा माओवादी दोनों संगठन सक्रिय हैं.

दूसरी बार नक्सलियों ने काम किया प्रभावित
मालूम हो कि 12 जनवरी 2024 को नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे दो ट्रैक्टर व एक मिक्सर मशीन के टायर में गोली मार कर दहशत फैलायी थी. घटना के बाद तीन माह तक काम बंद रहा. अप्रैल से काम शुरू हुआ. इस बीच दोबारा घटना को अंजाम दिया गया. संवेदक ने बताया कि इस क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर विशेष रूप से सड़क बनाने की जिम्मेवारी जिला प्रशासन के द्वारा दी गयी थी. इस तरह की घटना से मनोबल कम हुआ है.

Also Read: चतरा में ऑनर किलिंग : प्रेम प्रसंग से नाराज भाइयों ने बहन को टांगी से काट डाला, फरार

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version