By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 8:30 PM
सिमरिया. प्रखंड के जबड़ा गांव के समीप सोमवार की देर शाम वाहन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी. उसकी पहचान विनोद गंझू (45) के रूप में की गयी, जो माचन गांव का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार, विनोद जबड़ा से मजदूरी कर साइकिल से अपने घर जा रहा था. इस दौरान किसी वाहन ने उसे चपेट में लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन व ग्रामीणों ने उसे लेकर रेफरल अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया. इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. परिजन व ग्रामीणों ने मृतक के आश्रितों को मुआवजा व सरकारी लाभ देने की मांग की है.
नदी में डूब रहे वृद्ध को ग्रामीणों ने बचाया
अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल
हंटरगंज. प्रखंड में सोमवार की देर शाम दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पहली घटना डाहा गांव में घटी, जहां बाइक से गिर कर तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में बड़ीबिगहा गांव निवासी रामाशीष यादव, धर्मेंद्र कुमार, राजकुमार पासवान शामिल हैं. सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल धर्मेंद्र कुमार को गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. तीनों बाइक से खूंटी केवाल गांव में लगने वाले साप्ताहिक हाट से अपने घर जा रहे थे. इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी. दूसरी घटना पांडेयपुरा गांव में घटी, जहां बाइक के पलट जाने से प्रदीप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
बगरा-बालूमाथ पथ निर्माण की धीमी गति से परेशानी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .