लकलकवानाथ शिव मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, लगे जयकारे

सावन की पहली सोमवारी पर शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

By ANUJ SINGH | July 14, 2025 8:33 PM
feature

चतरा. सावन की पहली सोमवारी पर शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार शिवालयों में लगी थी. भक्तों ने हर..हर..महादेव के जयकारे से साथ जलाभिषेक किया. सबसे अधिक भीड़ शहर के प्रसिद्ध कठौतिया व लकलकवानाथ शिव मंदिर में देखी गयी. श्रद्धालुओं ने यहां फूल, बेलपत्र व अन्य पूजन सामग्री चढ़ाकर भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान गणेश, कार्तिकेय की पूजा-अर्चना की. कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने रुद्राभिषेक किया. महिलाएं दिन भर उपवास पर रहीं. प्रखंडों में भी सोमवार को शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. श्रद्धालु नदियो से जल उठाकर शिव मंदिर पहुंचे और शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. जिला मुख्यालय के शिव मंदिरों के साथ-साथ सिमरिया, हंटरगंज, टंडवा, इटखोरी, मयूरहंड, कान्हाचट्टी, गिद्धौर, लावालौंग, पत्थलगड्डा, कुंदा, प्रतापपुर प्रखंड में स्थित शिवालयो में भी दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version