लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, जलमग्न हुआ क्षेत्र

चौक-चौराहो पर सन्नाटा पसरा हुआ था

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 8:51 PM
feature

चतरा. तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है. चौक-चौराहो पर सन्नाटा पसरा हुआ. बिना वजह लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं. बारिश व तेज हवा के कारण कई जगहों पर सड़क पर पेड़ गिर गये हैं, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ. बारिश में ठेला चालक व रिक्शा चालक बैठे नजर आये. दैनिक मजदूरों को काम नहीं मिला, तो वे मायूस होकर घर लौट गये. बारिश की वजह से शहर के दीभा मुहल्ला निवासी शंकर कुमार व सदर प्रखंड की मोकतमा पंचायत के हसोत गांव में कैलाश देवी (पति मोहन यादव) का घर ध्वस्त हो गया. दोनों भुक्तभोगी परिवार के समक्ष रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. घर पर रखे सभी सामान दब कर बर्बाद हो गये. शहर के कई मुहल्लों में जलजमाव हो गया है. एनएच के सिमरिया-हजारीबाग पथ स्थित कदले चौथा गांव के समीप गुलमोहर का पेड़ गिर गया, जिसके कारण आवागमन ठप हो गया. जेसीबी की मदद से पेड़ को हटाया गया, इसके बाद इस मार्ग पर वाहनों का परिचालन सामान्य हुआ. बारिश से धान की फसल को फायदा हुआ. वहीं टमाटर, फुलगोभी, पत्तागोभी, मिर्च, धनिया, आलू आदि फसल को नुकसान हुआ है. किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा. बिजली गुल : बारिश शुरू होते ही बिजली की समस्या उत्पन्न हो गयी है. तीन दिनों से अनियमित बिजली आपूर्ति की जा रही है. 24 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप है. बिजली नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. अंधेरे में रहना पड़ रहा है. मोबाइल तक चार्ज नहीं कर पा रहे हैं. जिसके कारण लोगों का फोन पर एक-दूसरे से संपर्क बंद हो गया है. इन्वर्टर भी जवाब दे दिया है. इस संबंध में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता पंचानन सिंह ने कहा कि इटखोरी-चतरा लाइन में कई जगहों पर फॉल्ट हो गया है. कई जगहों पर फॉल्ट दूर कर लिया गया है, कुछ जगहों पर फॉल्ट दूर करने का काम किया जा रहा है. फॉल्ट दूर होते ही बिजली की सुविधा बहाल कर दी जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version