चतरा. शहर के हरलाल तालाब स्थित दूरदर्शन केंद्र के पास लगा ट्रांसफॉर्मर छह माह से खराब पड़ा है. ऐसे में 50-60 घरों के लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं. मुहल्ले के लोग लगातार बिजली विभाग से ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग कर रहे हैं, लेकिन विभाग की ओर से गंभीरता नहीं बरती जा रही है. बिजली नहीं रहने से सबसे अधिक परेशानी बच्चों और महिलाओं को उठानी पड़ रही है. शाम ढलते ही मुहल्ले में अंधेरा छा जाता है. वार्ड पार्षद सेवंती देवी, मुहल्ले के मुकेश कुमार साहू, जितेंद्र कुमार साहू, रवि शंकर गुप्ता ने बताया कि लगातार ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग की जा रही है, लेकिन विभाग की ओर से टालमटोल किया जा रहा है. बरसात के दिनों में अंधेरे में काफी परेशानी हो रही है. लोगों ने उपायुक्त कीर्तिश्री जी से अविलंब ट्रांसफॉर्मर बदलकर मुहल्ले में बिजली बहाल करने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें