मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव बोले, चतरा के बीजेपी प्रत्याशी कालीचरण सिंह हैं स्थानीय, भारी मतों से विजयी बनाएं

मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि चतरा के बीजेपी प्रत्याशी कालीचरण सिंह स्थानीय हैं. इन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर संसद भेजें. इन्होंने कहा कि धर्म-संस्कृति बचाने के लिए बीजेपी के पक्ष में वोट करें.

By Guru Swarup Mishra | April 29, 2024 9:55 PM
an image

हंटरगंज (चतरा): मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सशक्त बनने की ओर अग्रसर है. देश में आतंकवादी घटनाएं रूकी हैं. आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. जब-जब आतंकवादी मारा जाता है, पाकिस्तान अपना हाथ होने से इनकार कर देता है. धर्म-संस्कृति बचाने के लिए बीजेपी के पक्ष में वोट करें. उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी कालीचरण सिंह स्थानीय प्रत्याशी हैं. इन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर संसद भेजें. वे सोमवार को हंटरगंज हाईस्कूल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

आतंकवादियों को मुहतोड़ जवाब दे रहे पीएम नरेंद्र मोदी
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे. इस दौरान जब भी आतंकवादी घटनाएं होती थीं, वे कहते थे कि पाकिस्तान मान ही नहीं रहा है. दिल्ली, मुंबई में आतंकी घटनाएं होती थीं. आतंकवादियों से निबटने का कोई उपाय नहीं किया जाता था. आज आतंकवादियों को पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा मुहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. विदेशों में भारत का डंका बज रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी जो कहते हैं, उसे करके दिखाते हैं.

कालीचरण सिंह को भारी मतों से विजयी बनाएं
एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि आम लोगों की मांग पर ही इस बार बीजेपी द्वारा स्थानीय व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया गया है. बीजेपी प्रत्याशी कालीचरण सिंह को भारी मतों से जीता कर संसद भेजें. इस मौके पर लगभग 100 लोगों ने बीजेपी का दामन थामा. इन्हें माला पहनाकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम में प्रतिपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी ने पार्टी प्रत्याशी को रिकॉर्ड मतों से जिताने की अपील की. पार्टी प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने कहा कि जनता मौका दे. वे क्षेत्र का विकास करेंगे. मूलभूत सुविधाएं बहाल करेंगे.

22 जनवरी को राम मंदिर किया देश को समर्पित
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि 70 वर्षों से राम मंदिर का मामला कोर्ट में लटका हुआ था. पांच साल में मामले को सलटा कर 22 जनवरी 2024 को पुरुषोत्तम श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कराकर राष्ट्र को समर्पित किया. कोविड के दौरान भारत सरकार के द्वारा टीका लगाकर सैकड़ों लोगों की जान बचायी गयी, लेकिन राहुल गांधी कहते रहे कि यह टीका मोदी का है. नरेंद्र मोदी पक्के रामभक्त हैं. नरेंद्र मोदी अपने लिए नहीं बल्कि देशवासियों के लिए कर रहे हैं. उनकी एक-एक सांस भारतवासियों के लिए हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version