हथकड़ी सहित छुड़ाकर ले गये महेश बांडो गिरफ्तार

सदर पुलिस ने छापामारी अभियान चला कर डाढ़ा गांव निवासी महेश बांडो को गिरफ्तार कर लिया है.

By VIKASH NATH | July 23, 2025 8:08 PM
an image

वन विभाग ने पौधारोपण में बाधा डालने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया था, ग्रामीणों ने छुड़ाया था 23 सीएच 17- महेश बांडो. चतरा. सदर पुलिस ने छापामारी अभियान चला कर डाढ़ा गांव निवासी महेश बांडो को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी घर के पास स्थित खेत में धनरोपनी के दौरान की गयी. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि सूचना मिली थी कि महेश बांडो अपने खेत में धनरोपनी कार्य कर रहे हैं. सूचना के आलोक में दल बल के साथ वहां पहुंचा. पुलिस को देख महेश बांडो भागने लगा, जवानों ने दौड़ा कर धर दबोचा. इसके बाद सदर थाना लाया गया. इसकी सूचना पाकर डाढ़ा गांव के काफी संख्या में ग्रामीण व उसके समर्थक थाना पहुंचे और गिरफ्तारी का विरोध किया. बता दें कि वन विभाग ने पौधारोपण में बाधा डालने के आरोप में महेश बांडो को सोमवार को गिरफ्तार किया था. मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. जहां काफी संख्या में उसके समर्थक व ग्रामीण पहुंच कर हथकड़ी समेत छुड़ा कर ले गये थे. इस संबंध में प्रभारी वनपाल कमल किशोर ने सदर थाना में महेश बांडो सहित 13 नामजद व 12 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. वहीं हथकड़ी की बरामदगी में पुलिस लगी हुई है. महेश बांडो को गुरुवार को जेल भेजा जायेगा. वहीं दूसरी ओर महेश बांडो ने कहा कि आम लोगो के हक अधिकार के लिए लड़ाई लड़ रहा हूं. जिस जमीन पर वन विभाग द्वारा पौधारोपण किया जा रहा था, उसके लिए वनपट्टा का अप्लाई किया हुआ है. वनपट्टी की प्रक्रिया चल रही है. इसे लेकर पौधारोपण बगल में करने की बात कही गयी. इसी पर वन विभाग ने मुझे गिरफ्तार कर जेल भेजने का प्रयास किया, लेकिन समर्थक व ग्रामीणों ने मुझे छोड़ा कर ले गये थे. हर आंदोलन में रहते हैं सक्रिय जन संघर्ष मोर्चा के जिला सचिव महेश बांडो एक रिटायर्ड फौजी है. सेवानिवृत्त के बाद घर वापस लौटे और सभी आंदोलन में शामिल होने लगे. वे जल, जंगल व जमीन के मुद्दों पर लगातार आंदोलन करते रहते हैं. इसके अलावा परियोजनाओं में जाने वाले जमीन के रैयतो को हक अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करते हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में भी चुनाव लड़े थे. छात्र, नौजवान, किसान, मजदूर, रैयत समेत सभी आंदोलनो में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version