मंईयां सम्मान योजना में बड़ा झोल, मुस्लिम महिलाओं के नाम पर लिये जा रहे 2500 रुपए, जानिये पूरा मामला
Maiya Samman Yojana : मंईयां सम्मान योजना में गंभीर अनियमितता का यह मामला सरकारी सत्यापन के दौरान प्रकाश में आया. जमशेदपुर जिले के पोटका प्रखंड की जुड़ी पंचायत में एक भी मुस्लिम परिवार नहीं रहता है, लेकिन योजना के लाभुकों की सूची में 15 मुस्लिम महिलाओं के नाम शामिल है. इनता ही नहीं इसमें एक पुरुष का नाम भी शामिल है.
By Dipali Kumari | May 12, 2025 2:00 PM
Maiya Samman Yojana : जमशेदपुर जिले के पोटका प्रखंड की जुड़ी पंचायत से मंईयां सम्मान योजना में गंभीर अनियमितता सामने आयी है. अनियमितता का यह मामला सरकारी सत्यापन के दौरान प्रकाश में आया. जानकारी के अनुसार जुड़ी पंचायत में एक भी मुस्लिम परिवार नहीं रहता है, लेकिन योजना के लाभुकों की सूची में 15 मुस्लिम महिलाओं के नाम शामिल है. इनता ही नहीं इसमें एक पुरुष का नाम भी शामिल है.
क्रमवार है सभी मुस्लिम महिलाओं के नाम
लाभुकों की सूची में क्रम संख्या 342 से 358 तक सभी 15 मुस्लिम महिलाओं के नाम शामिल है. इसके अलावा इन सभी के बैंक अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक में क्रमवार खुले है. पंचायत के मुखिया सुकलाल सरदार ने बताया कि उन्हें भी इन महिलाओं के नामों के सूची में होने की कोई जानकारी नहीं थी. उन्होंने बताया कि सूची की सत्यता की जांच के बाद इन सभी नामों को योजना के लाभ से वंचित किया जायेगा.
जानकारी के अनुसार जुड़ी पंचायत में कुल 6 गांव है, जिसमें जुड़ी, हाता, पावरु, तिरिंग, नुआग्राम और चांपीडीह गांव शामिल है. इनमें केवल हाता गांव में एक मुस्लिम परिवार रहता है. अन्य किसी भी गांव में कोई मुस्लिम परिवार नहीं रहता है.
यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .