भजपा के सक्रिय सदस्य सम्मेलन में हुई कई निर्णय

भाजपा जिला कार्यालय में बुधवार को चतरा और सिमरिया विधानसभा स्तरीय सक्रिय सदस्य सम्मेलन जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोगता की अध्यक्षता में हुआ.

By PRAVEEN | April 9, 2025 10:37 PM
an image

चतरा. भाजपा जिला कार्यालय में बुधवार को चतरा और सिमरिया विधानसभा स्तरीय सक्रिय सदस्य सम्मेलन जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोगता की अध्यक्षता में हुआ. मौके पर साप्ताहिक सेवा पखवारा, गांव चलो अभियान, रात्रि प्रवास के तहत सभी केंद्रों पर 10 से 12 अप्रैल को समीक्षात्मक बैठक करने, आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय, पशु चिकित्सालय समेत अन्य केंद्रों का दौरा कर सफाई करने तथा भाजपा के झंडे के साथ पंचायतों में जुलूस व चौपाल कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया. इस दौरान विधायक जनार्दन पासवान ने पीएम नरेंद्र मोदी के 11 वर्ष के कार्यकाल पर विस्तार से चर्चा किया. बरही विधायक मनोज यादव ने कहा कि आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा है. जनसंघ की बुनियाद डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने रखी थी. आज पार्टी ऐतिहासिक पड़ाव पर है. इस अवसर पर सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल के अलावा प्रदीप सिंह, मिथिलेश गुप्ता समेत कई उपस्थित थे.

डीएसइ ने दो विद्यालयों का किया निरीक्षण

गिद्धौर. जिला शिक्षा अधीक्षक रामजी कुमार बुधवार को पीएम श्री मध्य विद्यालय गिद्धौर का निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय संचालन व गतिविधियों व मध्याह्न भोजन की जांच की. उन्होंने शिक्षकों को विद्यालय का बेहतर संचालन करने का निर्देश दिया. इसके बाद वे उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सिमरातरी पहुंचे. यहां भी उन्होंने शिक्षकों से बेहतर तरीके से विद्यालय का संचालन करने की बात कही. बताया गया कि जिला शिक्षा अधीक्षक फिलहाल प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के प्रभार में भी हैं. इसे लेकर उन्होंने विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया.

प्रवेश परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version