भारी बारिश से कई लोगों का मकान ध्वस्त, बढ़ी परेशानी

प्रखंड में लगातार हो रही बारिश से मिट्टी के कई मकान ध्वस्त हो गये.

By ANUJ SINGH | July 13, 2025 8:59 PM
feature

गिद्धौर. प्रखंड में लगातार हो रही बारिश से मिट्टी के कई मकान ध्वस्त हो गये. बारिश से गांगपुर गांव निवासी चंदी देवी (पति-बाली भुइयां), पोखनी देवी (पति-कारू भुइयां) व गुड़िया देवी (पति-पूरण गंझू) का खपरैल मकान ध्वस्त हो गया. घर ध्वस्त होने से घरों में रखे सामान बर्बाद हो गये. परिवार के समक्ष रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. भुक्तभोगीयों ने बताया कि जान को जोखिम में डाल घर में प्लास्टिक व तिरपाल लगाकर वे किसी तरह रह रहे हैं. लोगों को रहने के लिए सुरक्षित जगह नहीं है. भुक्तभोगियों ने बताया कि कई बार आवेदन देने के बावजूद उन्हें अब तक प्रधानमंत्री या अबुआ आवास योजना का लाभ नहीं मिला है. जनप्रतिनिधि या अधिकारी भी सुध नहीं लेते हैं. भुक्तभोगियों ने उपायुक्त से अविलंब सर्वे कराकर प्रभावित परिवारों को सरकारी आवास योजना का लाभ देने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version