गिद्धौर. प्रखंड में लगातार हो रही बारिश से मिट्टी के कई मकान ध्वस्त हो गये. बारिश से गांगपुर गांव निवासी चंदी देवी (पति-बाली भुइयां), पोखनी देवी (पति-कारू भुइयां) व गुड़िया देवी (पति-पूरण गंझू) का खपरैल मकान ध्वस्त हो गया. घर ध्वस्त होने से घरों में रखे सामान बर्बाद हो गये. परिवार के समक्ष रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. भुक्तभोगीयों ने बताया कि जान को जोखिम में डाल घर में प्लास्टिक व तिरपाल लगाकर वे किसी तरह रह रहे हैं. लोगों को रहने के लिए सुरक्षित जगह नहीं है. भुक्तभोगियों ने बताया कि कई बार आवेदन देने के बावजूद उन्हें अब तक प्रधानमंत्री या अबुआ आवास योजना का लाभ नहीं मिला है. जनप्रतिनिधि या अधिकारी भी सुध नहीं लेते हैं. भुक्तभोगियों ने उपायुक्त से अविलंब सर्वे कराकर प्रभावित परिवारों को सरकारी आवास योजना का लाभ देने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें