चतरा का मयंक शेखर सीरियल के दुनिया में मचा रहा है धमाल

जिले के इटखोरी प्रखंड के चट्टी गांव के मयंक शेखर सभी चुनौतियों को स्वीकार करते हुए आज सीरियल के दुनिया में धमाल मचा रहा है.

By VIKASH NATH | May 4, 2025 6:56 PM
an image

12 मई से शुरू होने वाला सरू सीरियल में दिखेगा मयंक वेटर से लेकर आतंकवादी तक का किरदार निभा चुका हैं मयंक 04 सीएच 1- मयंक शेखर 2- अनुपमा सीरियल में शूटिंग के दौरान मयंक. रवि/मो० तसलीम चतरा. जिले के इटखोरी प्रखंड के चट्टी गांव के मयंक शेखर सभी चुनौतियों को स्वीकार करते हुए आज सीरियल के दुनिया में धमाल मचा रहा है. अबतक कई सीरियल में काम कर चुका है. सभी सीरियल में अलग-अलग किरदार निभाया है. मयंक वेटर से लेकर आतंकवादी तक का किरदार निभा चुका है. 12 मई से ज़ी टीवी में चलने वाला सरू सीरियल में वह दिखेगा. इस सीरियल में वह सरू के विरुद्ध नेगेटिव लीड करता हुए दिखेगा. वह सरू सीरियल के दसवें एपिसोड से दिखना शुरू होगा. मयंक की प्रारंभिक शिक्षा विवेकानंद हजारीबाग में हुई. मैट्रिक चतरा डीएवी, इंटर विशाखापट्टनम व ग्रेजुएशन मुंबई यूनिवर्सिटी से किया है. मयंकके पिता अभय कुमार सिन्हा व माता मंजू कुमारी दोनो अधिवक्ता है. कुछ वर्ष पूर्व चतरा के तुड़ाग में घर बना कर रह रहे है. बचपन से ही रहा है फिल्म के क्षेत्र में झुकाव मयंक शेखर को बचपन से ही फिल्म के क्षेत्र में झुकाव है. वह स्कूल, कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता था. एक से बढ़कर एक एक्टिंग कर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता था. फिल्म के क्षेत्र में झुकाव कम करने के लिए परिजनों ने उसे इंटर की पढ़ाई के लिए विशाखापट्टनम भेज दिया. वहां रहकर दो साल तक इंटर की पढ़ाई की. इसके बाद भी उसका झुकाव कम नहीं हुआ. इंटर की पढ़ाई के बाद लॉकडाउन के दौरान रांची में 6 माह तक थिएटर किया. इसके बाद मुंबई में जाकर ज्वाइन फिल्म में तीन माह का एक्टिंग का कोर्स किया. 2022 में मुंबई में एक्टिंग में काम करने के लिए ढूंढ़ता रहा. 150 ऑडिशन दिया, लेकिन सेलेक्ट नहीं हो पा रहा था. 2023 में कास्टिंग डायरेक्टर के संपर्क में आया और स्टार प्लस में पहली बार ये हैं चाहते सीरियल में वेटर का रोल निभाया. इसके बाद अलग-अलग सीरियल में काम करता रहा. फरवरी 2024 में जहां से एक्टिंग का कोर्स किया था वहां इंटरव्यू देकर पूरी जर्नी बताया. इन सीरियल में कर चुका है काम मयंक शेखर ने सबसे पहले स्टार प्लस के ये हैं चाहते सीरियल में काम किया. जिसमें वे वेटर की भूमिका निभाया था. इसके बाद कुमकुम भाग्य, अनुपमा सीरियल में काम किया. इसके अलावा क्राइम पेट्रोल, दिव्यांका त्रिपाठी के सोनी लिव में वेब सीरीज अदृश्यम में काम कर चुका है. अदृश्यम सीरिज में वह आतंकवादी का भूमिका निभाया था. इसके अलावा 20-25 छोटे-छोटे सीरियल में काम कर चुका है. फिल्मी दुनिया में जाने का हैं सपना- मयंक मयंक शेखर ने कहा कि फिल्मी दुनिया में जाने का शौक बचपन से ही था. लेकिन माता-पिता इस क्षेत्र में जाने नहीं दे रहे थे. अपने जिद्द से इस क्षेत्र को चुना और आगे बढ़ रहा हूं. कहा कि सीरियल के दुनिया में लीडिंग करने के बाद फिल्मी दुनिया में जाने की सपना है. इसके लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं. शुरुआत में परिवार का सहयोग नहीं मिला, लेकिन अब पूरा सहयोग मिल रहा है. फिल्मी दुनिया में जाने का सपना पूरा करूंगा. मयंक की मां ने कहा मयंक की मां मंजू कुमारी ने कहा कि एकलौता पुत्र मयंक शेखर को ज्यूडिशरी या प्रशासनिक पदाधिकारी बनाना चाहती थी, लेकिन उसका झुकाव शुरू से ही फिल्मी दुनिया में रहा. इस क्षेत्र से झुकाव कम करने या रोकने के लिए विशाखापट्टनम में इंटर की पढ़ाई कराया, लेकिन उसका झुकाव कम नहीं हुआ. वह अपने दम पर कई सीरियलों में काम किया है, जो पूरे परिवार को गर्व महसूस हो रहा है. टीवी में अपने पुत्र को देखकर खुशी महसूस होती है. कहा कि हमारे परिवार में ज्यूडिशरी, प्रशासनिक, चिकित्सा क्षेत्र में कई लोग हैं, लेकिन मयंक फिल्मी क्षेत्र में जाने वाला पहला है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version