ईद-उल-अजहा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

राजपुर थाना परिसर में रविवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) को लेकर शांति समिति की बैठक हुई

By VIKASH NATH | June 1, 2025 9:50 PM
an image

01 सीएच 23- बैठक में उपस्थित पदाधिकारी व अन्य. कान्हाचट्टी. राजपुर थाना परिसर में रविवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रमुख इंदु कुमारी व संचालन शंकर सिंह ने किया. बैठक में सीओ मनोज गोप, पुलिस निरीक्षक अवधेश सिंह समेत दोनो समुदाय के लोग उपस्थित थे. इस दौरान त्योहार शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. सीओ ने कहा कि कोई भी त्योहार आपसी प्रेम व भाईचारगी के साथ मनाये, ताकि समाज में अच्छा संदेश जा सके. पुलिस निरीक्षक ने कहा कि त्योहार के दौरान अफवाहो पर ध्यान नहीं दे, किसी तरह की सूचना पुलिस को देने की बात कही. असामाजिक तत्वो पर कड़ी नजर रखी जा रही है. खुले में कुर्बानी नहीं करने की बात कही. मौके पर मुखिया छोटू सिंह, अंचला कुमारी, आफताब हुसैन, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, मुखिया घनश्याम पासी, भीम सिंह, विनय सिन्हा, बद्री दांगी, राजेश दास, उबैदुल्लाह, गुलाम सरवर ,अली हसैन आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version