स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित

समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बुधवार को उपायुक्त कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर बैठक हुई

By VIKASH NATH | July 30, 2025 7:27 PM
an image

30 सीएच 13- बैठक में उपस्थित डीसी, एसपी व अन्य. मुख्य समारोह जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगा : डीसी चतरा. समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बुधवार को उपायुक्त कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर बैठक हुई. बैठक में सभी विभागों के पदाधिकारी व कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे. मुख्य समारोह जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगा, जहां सुबह 9:05 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा. इसके बाद राष्ट्रगान, सलामी, परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, रंग-रोगन, लाउडस्पीकर, पेयजल, अग्निशमन दस्ता, स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान, परेड की तैयारी, सुरक्षा और बैठने की व्यवस्था को लेकर संबंधित विभागों को निर्देश दिये. अन्य स्थानों पर भी कार्यक्रम निर्धारित हैं: समाहरणालय में सुबह 8:00 बजे, फांसीहारी तालाब शहीद स्मारक पर 8:15 बजे, पोस्ट ऑफिस चौक स्थित भीमराव अंबेडकर प्रतिमा पर 8:25 बजे माल्यार्पण तथा रेडक्रॉस भवन में 8:30 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा. परेड का पूर्वाभ्यास पांच अगस्त से शुरू होगा और अंतिम फुल ड्रेस रिहर्सल 12 अगस्त को होगा. इस अवसर पर दोपहर 1:00 बजे जिला प्रशासन बनाम पत्रकार एकादश के बीच प्रदर्शनी फुटबॉल मैच का आयोजन किया जायेगा. शाम 6:00 बजे डीएमएफटी हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा. बैठक में एसपी सुमित कुमार अग्रवाल, डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, एसी अरविंद कुमार, डीआरडीए डायरेक्टर अलका कुमारी, एसडीओ जहुर आलम, डीपीआरओ शकील अहमद, डीएलओ वैभव सिंह, डीएसओ मनिंद्र भगत समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version