चतरा. नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय में गुरुवार को पौधरोपण किया गया. वार्डन रंजन कुमार के नेतृत्व में इको क्लब की ओर से पौधरोपण किया गया. साथ ही छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया. छात्रों ने सदाबहार, एरिका पाम, मोरपंखी, एलोवेरा, तुलसी आदि के पौधे लगाये और पौधों के बड़ा होने तक उनकी देखरेख करने का संकल्प लिया. बच्चों ने विद्यालय में विभिन्न प्रकार की सब्जियों को लगाने के लिए क्यारी भी तैयार किया, जिसमे भिंडी, टमाटर आदि बोये. पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए क्विज का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सभी शिक्षकों ने भाग लिया.
संबंधित खबर
और खबरें