टंडवा. थाना क्षेत्र के पदमपुर गांव स्थित तालाब में डूबने से एक अधेड़ गुलास भुइयां (50) पिता-स्व नेमा भुइयां की मौत हो गयी. बताया जाता है कि शुक्रवार को गुलास भुइयां शौच के लिए तालाब के पास गया था. इसी दौरान पैर फिसलने से वह तालाब में डूब गया. ग्रामीणों ने के साथ परिजनों ने दो दिनों तक उसकी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. बाद में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. रविवार को शव तालाब में तैरते पाया गया. शव की सूचना मिलते ही परिजन पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया. सीओ विजय दास ने कहा आपदा राहत के तहत मृतक के परिजन को चार लाख व पारिवारिक लाभ दिया जायेगा. घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है.
संबंधित खबर
और खबरें