मोहम्मद शेरशाह दूसरी बार बने राजद प्रखंड अध्यक्ष

कार्यकर्ताओं ने नवचयनित प्रखंड अध्यक्ष को माला पहना कर बधाई दी.

By DINBANDHU THAKUR | May 29, 2025 5:42 PM
feature

कान्हाचट्टी. राजद के सांगठनिक चुनाव को लेकर धमधमा चबूतरा के पास गुरुवार को राजद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता सोनू खान ने की. संचालन इंद्रदेव दांगी ने किया. पर्यवेक्षक के रूप में बीआरओ हारून रसीद, एबीआरओ उपेंद्र यादव की उपस्थिति में प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव कराया गया. जिसमें मोहम्मद शेरशाह को निर्विरोध दूसरी बार राजद प्रखंड अध्यक्ष चुना गया. इसके अलावा जगदीश दांगी व चंद्रदेव शर्मा को डेलीगेट के रूप में चयन किया गया. कार्यकर्ताओं ने नवचयनित प्रखंड अध्यक्ष को माला पहना कर बधाई दी. मौके पर अशोक दांगी, कबीर अंसारी, विनोद यादव, भुनेश्वर यादव, सरजू रजक, श्यामदेव यादव, योगेश यादव, बासुदेव यादव, छोटू खान समेत कई लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version