चतरा. बरसात के मौसम में सर्पदंश के मामले बढ़े हैं. रविवार को सर्पदंश से लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये और इलाज के लिए सदर-अस्पताल पहुंचे. समय पर अस्पताल पहुंचनेवाले मरीजों की जान बच गयी, लेकिन झाड़ फूंक के चक्कर में देर से अस्पताल पहुंचने पर एक मरीज की मौत हो गयी. जोरी वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के हेसबे गांव निवासी सुषमा देवी (24) पति-विकास गंझू की मौत सर्पदंश से हो गयी. वह खेत में काम कर रही थी. इसी दौरान जहरीले सांप ने डंस लिया. समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने से उसकी मौत हो गयी. इसके अलावा सिमरिया के रोल निवासी अशोक भुइयां, चतरा सदर थाना क्षेत्र के डाढ़ा गांव निवासी रियांका बांडो, कनौदी गांव की जसवा देवी समेत अन्य को सांप ने डंस लिया. सभी का इलाज सदर अस्पताल चल रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें