मुसलमानों ने काली पट्टी लगा कर नमाज अदा की

केंद्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

By DINBANDHU THAKUR | April 25, 2025 3:24 PM
feature

चतरा. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने शुक्रवार को काली पट्टी बांध कर जुमा की नमाज अदा की. साथ ही केंद्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. एआइएमआइएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी के आह्वान पर काली पट्टी बांध कर विरोध किया गया. साथ ही घटना की कड़ी निंदा की. लोगों ने कहा कि आतंकियों ने कायराना हरकत कर निर्दोष लोगों की हत्या की है. इसकी जितनी निंदा की जाये कम होगी. मालूम हो कि पहलगाम हमले के बाद से पूरे देश में लोग आक्रोशित हैं. आतंकियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की जा रही है.

इटखोरी.

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में इटखोरी जमा मस्जिद कमेटी के सदस्यों ने काली पट्टी बांध कर जुमे की नमाज अदा की. मुस्लिम समाज के लोगों ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की. प्रदर्शन में इटखोरी जमा मस्जिद के सदस्य गोल्डेन आलम, मो इम्तियाज, मो वकील, पप्पू मियां, डॉलर मियां, अकरम, अबू दाऊद, रियाद सिद्दीकी, मो साहेब समेत अन्य शामिल थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version