सिमरिया. प्रखंड के चौथा गांव में खरवार भोगता समाज विकास संघ की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह भोगता ने की. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय उपाध्यक्ष रामदेव सिंह भोगता शामिल हुए. इस दौरान समाज के उत्थान पर चर्चा की गयी. बैठक में वर्तमान प्रखंड अध्यक्ष छोटू सिंह भोगता को हटाते हुए नामधारी गंझू को कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष चयनित किया गया. मौके पर प्रकाश गंझू, झरी गंझू, रीतू गंझू, संजय भोगता, किशोर गंझू, विनोद गंझू, हुलाश गंझू, टिकेंद्र गंझू, नरेश भोगता,देवकी भोगता,कैलाश गंझू सहित समाज के लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें