मयूरहंड. गृह मंत्रालय भारत सरकार 9-बीएन एनडीआरएफ पटना की टीम शनिवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंची. पांच सदस्यीय टीम में टीम कमांडर उदय सिंह व चार अन्य सहयोगी सदस्य शामिल थे. टीम में शामिल लोगों ने आम लोगों के साथ-साथ जेएसएलपीएस समूह से जुड़ी महिलाओं को प्रशिक्षण दिया. इस दौरान हृदय गति पहचानने, खपच्ची बांधने व दुर्घटना के बाद शरीर के किसी अंग से खून बहाव को नियंत्रण करने आदि की जानकारी से अवगत कराया. सांप काटने पर तत्काल क्या करें, इसके बारे में भी बताया. मौके पर प्रधान सहायक जयप्रकाश शर्मा, बीपीएम पंकज गुप्ता, समाजसेवी शंकर रजक समेत लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें