गिद्धौर. प्रखंड कार्यालय सभागार में एनडीआरएफ टीम द्वारा आपदा से बचाव को लेकर शुक्रवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. आपदा के दौरान बचाव के उपाय व जरूरतमंदों की सहायता करने के तरीके बताये. एनडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर उदय सिंह के नेतृत्व में टीम ने आपदा के दौरान राहत व बचाव के विभिन्न तरीकों का प्रदर्शन कर जानकारी दी. मॉक ड्रिल में गांव, घर में तुरंत बेड कैसे बनायें, हाथ टूटने पर सुरक्षित हॉस्पिटल कैसे पहुंचायें, अचेत पड़ने पर मुंह में ऑक्सीजन देकर कैसे बचायें, घायलों को एंबुलेंस तक पहुंचाने जैसे कई का डेमो कर दिखाया. इसके अलावा भूकंप के समय सिर ढक कर सुरक्षित स्थान पर जाने समेत कई जानकारी दी. मौके पर बीडीओ राहुल देव, सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा, बीपीओ रामकुमार सिंह, सहायक अभियंता मनोज कुमार, रोजगार सेवक सत्येंद्र वर्मा, निर्मल दांगी सेमत अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें