इटखोरी. भद्रकाली महाविद्यालय में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय,भारत सरकार के सौजन्य से निधि आपके निकट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्राचार्य डॉ दुलार ठाकुर ने की. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन रांची से आये अधिकारी प्रभाष कुमार का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. प्रभाष कुमार ने इपीएफ के उद्देश्यों और कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि बहुत से कर्मचारी जानकारी के अभाव में इसका लाभ नहीं ले पाते हैं. जिन कर्मियों का नॉमिनेशन अब तक नहीं हो पाया है, वे नोमनी करवा लें. उन्होंने विपेंशन निर्धारण प्रक्रिया की जानकारी दी. साथ ही इपीएफ से जुड़े अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी. संचालन व धन्यवाद ज्ञापन प्रो ललित मोहन चौधरी ने किया. कार्यक्रम में प्रो जानकी प्रसाद दांगी, प्रो सकेंदर मिस्त्री, प्रो महेंद्र ठाकुर, प्रो राकेश कुमार, डॉ मंसूर आलम फाखरी, प्रो अखिलेश पांडेय, प्रो धीरेंद्र कुमार यादव, दशरथ राणा, मो रफीक अंसारी, विजय कुमार, शुभम सौरभ, शिवकुमार सिंह, पुनीत राहुल चौरसिया, सिंकी सिंह सहित शिक्षक एवं महाविद्यालय कर्मी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें