हांसबो गांव का निशांत सेना में बना लेफ्टिनेंट

सदर प्रखंड के हांसबो गांव निवासी निशांत कुमार ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गांव व जिले का नाम रोशन किया है.

By ANUJ SINGH | June 24, 2025 9:07 PM
an image

चतरा. सदर प्रखंड के हांसबो गांव निवासी निशांत कुमार ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गांव व जिले का नाम रोशन किया है. निशांत ने चार वर्षों तक भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) देहरादून में प्रशिक्षण प्राप्त किया और अब उन्हें लेफ्टिनेंट के रूप में महार रेजिमेंट में नियुक्त किये गये हैं. पिता संजय कुमार हाल ही में भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए हैं. दादा नरसिंह सिंह सेवानिवृत्त शिक्षक हैं. निशांत के बड़े भाई मेजर रंजन कुमार वर्तमान में सेना में सेवा दे रहे हैं. निशांत ने बताया कि चाचा डॉ अनिल कुमार का मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहा. निशांत ने प्रारंभिक शिक्षा सैनिक स्कूल तिलैया से की. इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) खड़कवासला में प्रवेश लिया.आइएमए देहरादून से पास आउट हुये. निशांत ने सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया है. उन्होंने कहा कि देश सेवा का सपना बचपन से देखा था. आज सपना साकार हुआ है. निशांत के मामा शिक्षक कुमार चंदन समेत कई ने बधाई दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version