टंडवा. एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपूरा की ओर से सीएसआर के तहत परियोजना प्रभावित गांव टंडवा में जूट बैग का वितरण किया गया. पंचायत भवन में शिविर लगाकर ग्रामीणों के बीच 300 जूट बैग का वितरण किया गया. बताया गया कि इस पहल का उद्देश्य ग्रामीणों को पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है. इससे प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगेगी. यह प्रयास स्वच्छ भारत मिशन के प्रति एनकेएसटीपीपी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. मौके पर मुखिया सुनीत देवी, सुभाष दास समेत जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें