चतरा. सिमरिया प्रखंड के जबड़ा में वर्ष 2017-18 से कल्याण विभाग द्वारा आश्रम आवासीय बालिका विद्यालय का संचालन किया जा रहा है. यहां रह कर 200 आदिवासी बच्चियां कक्षा छह से मैट्रिक तक की पढ़ाई कर रही हैं. 11वीं व 12वीं की पढ़ाई शुरू करने की अनुमति मिलने के बाद भी यहां पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी है. ऐसे में बच्चियां मैट्रिक के बाद आगे की पढ़ाई नहीं कर पाती हैं. गरीब तबके की बच्चियां मैट्रिक के बाद पढ़ाई छोड़ देतीं हैं. अगर विद्यालय में इंटर तक पढ़ाई होती, तो बच्चियों के लिए अच्छा होता. आश्रम आवासीय बालिका विद्यालय में चतरा के अलावा लातेहार, हजारीबाग, गिरिडीह व बोकारो जिले की आदिवासी बच्चियां पढ़ाई करती हैं. शिक्षक पंकज कुमार ने बताया कि विद्यालय में इंटर की पढ़ाई शुरू कराने के लिए कई बार डीसी व डीडब्ल्यूओ को पत्र लिखा गया है, पर कोई सुनवाई नहीं हुई. कई बच्चियां मैट्रिक के बाद पढ़ाई नहीं कर पा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें