चतरा में नदी में नहाने गये वृद्ध पानी के तेज बहाव में बहे, खोजबीन जारी
सूचना पाकर बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह, मुखिया अशोक भुईयां घटनास्थल पहुंचे. नदी व चेकडैम के पानी में उनकी खोजबीन की
By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2023 1:08 PM
मयूरहंड: प्रखंड के नावाडीह मखरौल गांव निवासी वृद्ध शंभु चंद्रवंशी (60) गुरुवार को करकरा नदी के तेज धार में बह गये. समाचार लिखे जाने तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया था. उनकी खोजबीन जारी थी. बताया गया कि प्रतिदिन की तरह गुरुवार को भी वे नदी में बने चेकडैम में नहाने गये थे. नदी में पानी के तेज बहाव में वे बह गये.
उनको बहता देख, लोगों ने उन्हें अपने स्तर से बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए, फिर इसकी सूचना परिजन, प्रशासन व पुलिस को दी. सूचना पाकर बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह, मुखिया अशोक भुईयां घटनास्थल पहुंचे. नदी व चेकडैम के पानी में उनकी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. नदी के तट पर वृद्ध का कपड़ा व चप्पल पड़ा हुआ था. इधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .