सिमरिया. थाना क्षेत्र के पीरी जंगल के पास गुरुवार की देर रात सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान चौथा गांव निवासी मुनेश्वर राणा 53 वर्ष के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार, मुनेश्वर राणा अपने बेटे के साथ हजारीबाग से अपने रिश्तेदार के यहां से घर लौट रहे थे. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक वाहन ने ओवरटेक कर उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी, जिससे वाहन अनियंत्रित हो गयी और पेड़ से जा टकरायी. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजन उन्हें इलाज के लिए हजारीबाग ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. उनकी मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
संबंधित खबर
और खबरें