ऑपरेशन डिटी ने किया मगध आम्रपाली का दौरा

परियोजना कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा की

By DEEPESH KUMAR | May 10, 2025 9:07 PM
an image

टंडवा. ऑपरेशन डिटी चंद्रशेखर तिवारी ने शनिवार को सीसीएल की प्रमुख कोल परियोजनाओं आम्रपाली और मगध का दौरा किया. डिटी सबसे पहले आम्रपाली कोल परियोजना पहुंचे, जहां परियोजना महाप्रबंधक अमरेश कुमार ने उनका स्वागत किया. इसके पश्चात उन्होंने परियोजना कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. बैठक के उपरांत उन्होंने खान क्षेत्र का भी निरीक्षण किया और खनन गतिविधियों का जायजा लिया. इसके बाद डिटी का काफिला मगध कोल परियोजना पहुंचा, जहां महाप्रबंधक नृपेंद्र नाथ ने उनका स्वागत किया. यहां भी डिटी ने परियोजना के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को लक्ष्य की प्राप्ति और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिया. उन्होंने खदानों के निरीक्षण के दौरान उत्पादन और सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी ली.इस अवसर पर अमरेश कुमार, नृपेंद्र नाथ, डीके सिंह, मो अकरम, एस सत्यनारायण, श्री निवासन रेड्डी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version