Opium Smuggling: चतरा, तसलीम-चतरा की गिद्धौर पुलिस ने छापामारी अभियान चला कर गिद्धौर राजटांड़ से कौलेश्वरी मंदिर मेला टांड़ वाले रास्ते से एक करोड़ की अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर संतोष कुमार (पिता-होरिल दांगी) गिद्धौर पांडेय टोला का रहने वाला है. उसके पास से 23.340 किलोग्राम अफीम के अलावा दो मोबाइल जब्त किया गया. यह जानकारी एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर दी.
चंडीगढ़ में खपाने की थी योजना
चतरा एसपी ने कहा कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग अफीम की खरीद-बिक्री करने की फिराक में है. सूचना के आलोक में सिमरिया एसडीपीओ शुभम कुमार खंडेलवाल के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 23.340 किलोग्राम अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. अफीम को ट्रेन से चंडीगढ़ ले जाने की योजना थी. एक बहुत बड़ा सप्लायर है, जो चंडीगढ़ के एक व्यापारी के संपर्क में था. गिरफ्तार तस्कर को सिर्फ माल वहां तक पहुंचाना था. अफीम रांची के तुपुदाना क्षेत्र से लाया गया था. गिरफ्तार तस्कर ने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है, जिसके आधार पर पुलिस छापामारी कर रही है.
दो तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
एसपी ने बताया कि इस संबंध में गिद्धौर थाना कांड संख्या 48/25 के तहत एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया. इसमें शामिल दो अन्य की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. बहुत जल्द दोनों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. अफीम और ब्राउन शुगर की तस्करी करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. लगातार उनके विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है. छापामारी टीम में एसडीपीओ के अलावा प्रशिक्षु डीएसपी वसीम रजा, गिद्धौर थाना प्रभारी कुमार गौतम, एएसआई विद्यानंद शर्मा समेत कई जिला बल के जवान शामिल थे.
ये भी पढ़ें: Maiya Samman Yojana: पलामू की महिलाओं को हेमंत सरकार की सौगात, 3.49 लाख लाभुकों के खाते में आए मंईयां योजना के पैसे