टंडवा. शिवपुर-कठौतिया रेलवे लाइन के आसपास के गांव के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. पटरी बिछाने के कार्य में लगी कंपनी के सामान से भरे वाहनों का परिचालन करम मोड़-फुलवरिया ग्रामीण सड़क से हो रहा है, जिसका करम मोड़ व फुलवरिया के ग्रामीणों ने विरोध किया. ग्रामीणों ने गुरुवार को पटरी व अन्य उपकरणों का ढुलाई का कार्य कर रहे वाहनों को रोक कर विरोध जताया. ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के बाद पहली बार कढ़नी, फुलवरिया व मारंगलोईया सहित आधा दर्जन गांवों को जोड़ने के लिए सड़क व नदी पर पुल का निर्माण कराया गया. लेकिन ग्रामीण सड़क से ट्रैक बिछाने के कार्य में लगी कंपनी के भारी-भरकम वाहनों के परिचालन के कारण सड़क व पुल दोनों जर्जर होने की स्थिति में है. ग्रामीणों ने प्रखंड व जिला प्रशासन से रेलवे के भारी-भरकम वाहनों का परिचालन ग्रामीण सड़क से नहीं करने की मांग की है. साथ ही कहा कि ग्रामीण सड़क की बजाय रेलवे की अधिग्रहित जमीन में बने वैकल्पिक रास्ते से ही वाहनों का परिचालन कराया जाये.
संबंधित खबर
और खबरें