गिद्धौर. प्रखंड के सिंदुरबे गांव में धरती आबा अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ बीडीओ राहुल देव ने द्वीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में 54 आयुष्मान कार्ड, 12 जॉब कार्ड व 30 किसानों के बीच मक्का व मड़वा बीज का वितरण किया गया. बीडीओ ने कहा कि अनुसूचित जनजाति के उत्थान को लेकर शिविर लगाया गया. वहीं दूसरी ओर शिविर की जानकारी नहीं देने पर मुखिया बेबी देवी ने नाराजगी व्यक्त की. कहा कि बीडीओ व प्रभारी पंचायत सेवक चितरंजन शर्मा ने पंचायत के मुखिया के साथ-साथ गांव के लोगों को भी जानकारी नहीं दी. शिविर का प्रचार-प्रसार भी नहीं किया. ग्रामीण शिविर के लाभ से वंचित रह गये. मुखिया ने पंचायत सचिव पर मनमाने रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. मुखिया ने इसकी शिकायत उपायुक्त से करने की बात कही है.
संबंधित खबर
और खबरें