कुंदा. बौधाडीह गांव में रविवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के तहत 48 किसानों के बीच खरीफ बीज का वितरण किया गया. यह वितरण कमला देवी ने किया. किसानों के बीच डेढ़ क्विंटल उन्नत धान बीज का वितरण किया गया. प्रमुख ने कहा कि कृषि विभाग की ओर से इस बार समय पर धान बीज का वितरण किया जा रहा है. इस दौरान प्रमुख ने किसानों को नशा की खेती नहीं करने व इससे होनेवाले नुकसान के प्रति जागरूक किया. उन्होंने किसानों को विभिन्न फसलों की खेती करने की बात कही. मौके पर बीटीएम कुमार इंद्रजीत, एटीएम जयंत कुमार के अलावा प्रमुख प्रतिनिधि जयराम भारती, महेश गंझु, उमेश ठाकुर, दिलीप यादव समेत कई लोग शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें