लावालौंग. प्रखंड के कोलकोले पंचायत में दो माह से विकास कार्य ठप पड़ा है. मनरेगा, 15वीं वित्त जैसी योजनाएं नहीं चल रही है. जिससे मजदूरो को रोजगार नहीं मिल रहा है. पंचायत से काफी संख्या में मजदूर पलायन कर रहे है. मुखिया राजेश साव पर पोस्ता की खेती कराने का थाना में मामला दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे है. जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहा है. पंचायतवासियों ने उपायुक्त से मुखिया के जगह वैकल्पिक व्यवस्था कर विकास कार्य चालू कराने की मांग की है. इस संबंध बीडीओ विपिन कुमार व बीपीओ निरंजन कुमार सिंह ने बताया कि वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए जिला पंचायती राज पदाधिकारी को पत्र लिखा गया है. आदेश मिलते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि पंचायत में बड़े पैमाने में पोस्ता की खेती की गयी थी. जिसमें पुलिस ने मुखिया की संलिप्तता बताते हुए उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. इसके बाद से मुखिया फरार चल रहे है. साजिश के तहत फंसाया गया : मुखिया मुखिया राजेश साव ने कहा कि साजिश कर उसे फंसाया गया है. पोस्ता की खेती कराने का आरोप गलत है. वरीय पदाधिकारियों को पत्र लिख कर जांच करने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें