09 सीएच 19- विरोध करते अभिभावक. प्रतापपुर. प्रखंड के घोरीघाट पंचायत के झरना उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक की मनमानी से बच्चे व अभिभावक परेशान हैं. बुधवार को अभिभावकों ने विद्यालय पहुंच कर विरोध किया. अभिभावकों ने कहा कि शिक्षक उमेश कुमार हमेशा विद्यालय से गायब रहते हैं. जिससे स्कूल में ताला लटका रहता है. शिक्षक को गायब रहने से बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है. साथ ही मध्याह्रन भोजन नहीं मिल पाता है. कई बार बच्चे स्कूल में ताला लटका देख घर वापस लौट जाते हैं. शिक्षक को समय पर विद्यालय पहुंचने व मेन्यू के अनुसार बच्चो को मध्याह्रन भोजन देने की बात कही गयी, लेकिन शिक्षक द्वारा कोई सुधार नहीं किया जा रहा है. अभिभावकों ने उपायुक्त कीर्तिश्री जी से शिक्षक पर कार्रवाई करने की मांग की. विरोध करनेवाले अभिभावको में सुनील यादव, मनोज यादव, रविंद्र कुमार, अर्जुन भारती, उमेश यादव, विशेशर यादव, मनोज यादव, अखिलेश यादव, राजकुमार यादव समेत अन्य शामिल है. इस संबंध शिक्षक उमेश कुमार ने कहा कि स्कूल जाने के दौरान एक नाला है, जिसमें बरसात में नाला में अधिक पानी होने के कारण कभी कभार विद्यालय नहीं पहुंच पाते है. स्कूल जाने का कोई दूसरा रास्ता नहीं है. बीपीओ अजय कुमार दास ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें