कई थानों में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक

दर थाना परिसर में सोमवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई.

By ANUJ SINGH | June 30, 2025 9:09 PM
feature

चतरा. सदर थाना परिसर में सोमवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता एसडीओ जहुर आलम व संचालन थाना प्रभारी विपिन कुमार ने किया. मौके पर सीओ अनिल कुमार के अलावा शांति समिति के सदस्य व मुहर्रम कमेटी के लोग उपस्थित थे. इस दौरान उपस्थित लोगो ने मुहर्रम शांति व भाईचारगी के साथ मनाने का निर्णय लिया. लोगो ने मुहर्रम को लेकर मुख्य सड़क दुरस्त करने, पानी की व्यवस्था, केशरी चौक पर मंच बनाने व कुछ संवेदनशील स्थलो पर बेरेकेडिंग कराने की मांग की. इस मौके पर एसडीओ ने उपस्थित लोगो को आपसी प्रेम व सद्भाव के साथ मुहर्रम मनाने की अपील की. मुहर्रम के दौरान किसी तरह के अफवाहो पर ध्यान नहीं देने की बात कही. किसी तरह की सूचना मिलने पर थाना को देने को कहा. जिस रोड से जुलूस गुजरती हैं, उस सड़क पर ईंट, बालू, छर्री व अन्य सामान को हटाने का निर्देश दिया. थाना प्रभारी ने कहा कि मुहर्रम के दौरान असामाजिक तत्वो पर पैनी नजर रखी जायेगी. किसी भी प्रकार माहौल खराब करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी. सोशल मीडिया पर किसी तरह का आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालो को बख्शा नहीं जायेगा. मुहर्रम जुलूस के दौरान अश्लील व भड़काऊ गाना नहीं बजाने को कहा. ऐसा करने वाले मुहर्रम कमेटी के लोगो के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. सभी मुहर्रम कमेटी से निर्धारित रूट से ही जुलूस निकालने का निर्देश दिया. मौके पर एसआई राहुल कुमार सिंह, मुखिया गुड्डू दुबे, अब्दुल्लाह अंसारी, फजल रहमान, पंकज प्रजापति, रिंकु खान, सीताराम यादव, पप्पु जावेद रजा, मो सलाम, सैयद सदरूद्दीन अहमद, मो जमालउद्दीन, मो नईम, हिमांशू उर्फ हनी, मो वसीम, अजय यादव, मो गुडुन समेत काफी संख्या में मुहर्रम समिति के लोग उपस्थित थे. कान्हाचट्टी. मुहर्रम को लेकर सोमवार को राजपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता सीओ मनोज गोप व संचालन थाना प्रभारी संदीप कुमार ने किया. इस दौरान मुहर्रम शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया. सीओ ने लोगो से मुहर्रम के दौरान अफवाहो से बचने की बात कही. थाना प्रभारी ने कहा कि मुहर्रम के दौरान सौहार्द बिगाड़ने को बख्शा नहीं जायेगा. दोनो पदाधिकारी ने निर्धारित रूट से जुलूस निकालने की बात कही. मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद शेरशाह, सोनू खान, कबीर अंसारी, राजद नेता रामेश्वर यादव, विनय सिन्हा, मुखिया छोटू सिंह, मो आफताब आलम, मो रजाक, सद्दाम समेत कई उपस्थित थे. प्रतापपुर. थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ अभिषेक पांडेय ने की, संचालन मिस्टर आलम अशरफी ने किया. बैठक में थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने कहा कि त्योहार के दौरान असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी. उन्होंने सभी अखाड़ों को निर्धारित रूट से ही जुलूस निकालने की बात कही. मौके पर एसआइ प्रेम सांगा, एएसआइ जयकुमार सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष खेदू यादव, मुखिया अमरेश सिंह, मनीष सिंह, पंसस मुस्तफा खान, समाजसेवी रविंद्र कुमार राबो, फिरोज आलम, खुर्शीद खान, आजो खान, निर्मल राम, चंदन राज समेत कई उपस्थित थे. गिद्धौर. थाना परिसर में सोमवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें प्रमुख अनिता यादव, बीडीओ राहुल देव, सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे. बीडीओ लोगो से शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम मनाने की अपील की. सीओ ने निर्धारित रूट से ही जुलूस निकालने की बात कही. थाना प्रभारी कुमार गौतम ने कहा कि त्योहार के दौरान हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलानेवालों पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर मुखिया निर्मला देवी, जगदीश यादव, समाजसेवी मुकेश कुमार साव, महादेव दांगी, राजू लाल वर्मा, राजद प्रखंड अध्यक्ष कमलेश रजक समेत अन्य उपस्थित थे. पत्थलगड्डा. मुहर्रम को लेकर सोमवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रमुख मनीषा कुमारी ने की, संचालन बीडीओ सह सीओ उदल राम ने किया. इस दौरान मुहर्रम शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. अखाड़ों के सदस्यों को निर्धारित रूट से ही जुलूस ले जाने की बात कही. पुलिस इंस्पेक्टर अवधेश कुमार ने कहा कि त्योहार के दौरान असामाजिक तत्वों पर पैनी रखी जा रही है. मौके पर थाना प्रभारी राकेश कुमार, जिप सदस्य रामसेवक दांगी, सांसद प्रतिनिधि आशीष दांगी, मुखिया कुमारी संगीता सिन्हा, राधिका देवी, पूर्व मुखिया मेघन दांगी, मौलाना महफुजर्रहमान, मो मोहिद, मो सोनू, मो कौशर, मो आफताब समेत काफी संख्या में उपस्थित लोग थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version