चतरा. शहर के बुच्चीडाड़ी जानेवाली सड़क पर पंडित मुहल्ला के पास पानी निकासी के लिए लगायी यी पाइप बाहर निकल आयी है. इससे लोगो को आने-जाने में परेशानी हो रही है. बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं. पुरैनिया तालाब के पास इंदुमती टिबड़ेवाल जानेवाली सड़क पर बारिश से सड़क बह गयी है और पाइप बाहर निकल आयी है. छोटे-बड़े वाहनों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें