पुलिस ने चोरी के सात टायर रिम के साथ दो चोर को किया गिरफ्तार

पुलिस ने रविवार को डाड़ी गांव से चोरी के सात टायर रिम के साथ दो चोर को गिरफ्तार किया है.

By VIKASH NATH | May 4, 2025 7:03 PM
an image

एक हाइवा व एक टूल्स किट्स किया जब्त 04 सीएच 8- प्रेस कांफ्रेंस करते एसडीपीओ. सिमरिया. पुलिस ने रविवार को डाड़ी गांव से चोरी के सात टायर रिम के साथ दो चोर को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक हाइवा (जेएच 02 बीजी 8280) व एक टूल्स किट्स जब्त किया. गिरफ्तार चोरों में डाड़ी गांव निवासी संतोष प्रसाद और मो बेलाल शामिल हैं. यह जानकारी एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल ने रविवार को थाना परिसर में प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि सिमरिया बस्ती निवासी राजू सिंह ने तीन मई को थाना में आवेदन देकर कहा था कि हाइवा (जेएच 02 बीटी 2310) में लगे टायर रिम को डाड़ी के संतोष प्रसाद ने चोरी कर ली है. थाना कांड संख्या 70/ 25 के तहत मामला दर्ज किया गया. मामले को उदभेदन व अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी दल का गठन किया गया. सूचना मिली कि अभियुक्त चतरा जिला से कहीं बाहर जाने के फिराक में है. सूचना के अलोक में त्वरित करवाई करते हुए टीम डाड़ी चौक के पास गया. टीम को देखते ही वह भागने लगा, इस बीच उसे दौड़कर पकड़ लिया गया. कड़ाई से पूछताछ करने के बाद उसने अपने सहयोगी गांव के मो बेलाल का नाम बताया. उसे भी गिरफ्तार किया गया. इनके निशानदेही पर चोरी किये गये टायर रिम को बरामद किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि दोनों ने इसके पहले नवंबर माह व 17 मार्च को टायर रिम चोरी के घटना को अंजाम दे चुके है. छापामारी टीम में थाना प्रभारी प्रियेश प्रसून, एसआई सतीश सोनी व कई जवान शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version