हुड़दंगियों से निबटने के लिए पुलिस ने की मॉक ड्रिल

ईद-उल-अजहा (बकरीद पर्व) शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो व विधि व्यवस्था बनी रहे, इसे लेकर जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है.

By VIKASH NATH | June 4, 2025 9:32 PM
an image

04 सीएच 8- मॉक ड्रिल में शामिल एसडीपीओ व जवान. चतरा. ईद-उल-अजहा (बकरीद पर्व) शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो व विधि व्यवस्था बनी रहे, इसे लेकर जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. सभी थाना में थाना स्तर पर बैठक होने के बाद जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हो चुकी है. बुधवार को पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल किया गया. मॉक ड्रिल पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर किया गया. पर्व के दौरान शरारती, अपराध प्रवृत्ति के असामाजिक तत्वों से निबटने के लिए मॉक ड्रिल एंटी राईट गियर के सारे सामान के साथ किया गया. जवानो द्वारा पेशेवर तरीके से सारे दंगारोधी इक्विपमेंट, बजरा वाहन, रोबोट ड्रेस, बॉडी प्रोटेक्टर, लाठी, हेलमेट से लैस होकर मॉक ड्रिल किया गया. एसडीपीओ संदीप सुमन ने कहा कि त्योहार में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर मॉक ड्रिल किया गया. जिसमें हुड़दंगियो व नजायज मजमा के खिलाफ पुलिस की तैयारी दिखाई गयी. उन्होंने लोगों से आपसी प्रेम व भाईचारगी के साथ त्योहार मनाने की अपील की. असामाजिक तत्वों व सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है. मौके पर सार्जेंट मेजर प्रफुल पाठक के अलावा कई पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version